Employees State Insurance Corporation Medical Officer 605 Vacancy 2024
कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली Medical Officer की वैकेंसी। इसके लिए केवल MBBS डिग्रीहोल्डर ही योग्य है। जिसके पास भी यह डिग्री हो वह फटाफट अप्लाई कर दे क्योकि न्यूनतम उम्र की कोई लिमिट तय नहीं है। यह भर्ती 608 पदों पर आल इंडिया लेवल पर आयोजित की गयी है।
Employees State Insurance Corporation Insurance Medical Officer 605 Recruitment से संबंधित अति आवश्यक जानकारियां हमने अपनी वेबसाइट “StudyLKO” के इस JobPost में दर्ज की है। हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी में वेतन, पद के नाम और संख्या सहित आवेदन करने अंतिम तिथि की जानकारी भी दर्ज है।
Job Highlights
अधिसूचना दिनांक (Notification Date) | 19-12-2024 |
अंतिम तिथि (Last Date) | 31-01-2025 |
संस्थान का प्रकार (Type of institution) | Government Organization |
वेतन (Salary) | ₹56,100 per month to ₹1,77,500 per month |
Job Description & Summary
कर्मचारी राज्य बीमा निगम Insurance Medical Officer भर्ती का विवरण एवं सारांश देखे। नोटिफिकेशन में उपलब्ध जानकरी के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम बीमा चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी की Last Date 31-01-2025 है। पदों की संख्या सहित Insurance Medical Officer की Salary की जानकारी नीचे उपलब्ध है;
About Employees State Insurance Corporation Medical Officer
भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 (1956 का 102) की पहली अनुसूची या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग-II (लाइसेंसिएट योग्यताओं के अलावा) में शामिल मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री योग्यता।
तीसरी अनुसूची के भाग-II में शामिल शैक्षिक योग्यता धारकों को भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 (1956 का 102) की धारा 13 की उप-धारा (3) में निर्दिष्ट शर्तों को भी पूरा करना चाहिए।
Job Opening
Insurance Medical Officer के 608 पदों के लिए MBBS डिग्री धारको को नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया कि इन पदों के लिए 19 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार करना प्रारम्भ कर दिया जायेगा। आवेदन का प्रोसेस 31 जनवरी 2025 से पूर्व की कम्पलीट करके सफलतापूर्वक सबमिट कर दे।
Age Limit
इन पदों के अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम उम्र की कोई सीमा तय नहीं है लेकिन अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष तय की गयी है। एससी, एसटी ओबीसी पीडब्ल्यूडी आवेदकों को सरकारी नियमो के मुताबिक छूट मिलेगी। आवेदक अपनी आयु को प्रमाणित करने के उद्देश्य से मार्कशीट अवश्य अपलोड करे।
Important Dates
Insurance Medical Officer की पोस्ट के लिए अधिसूचना पहले ही निकाली जा चुकी है। अधिसूचना के मुताबिक 19 December से भर्ती का एप्लीकेशन पोर्टल खोल दिया जायेगा और 31 January 2025 तक खुला रहेगा।
आवेदक ध्यान दे कि यह तिथि अंतिम तिथि भी है। इसके बाद पोर्टल को बंद कर दिया जायेगा।
Educational Qualification
Insurance Medical Officer की इस पोस्ट के लिए केवल वही अप्लाई कर सकता है जिसके पास MBBS की डिग्री हो, इस डिग्री के बिना आप इस भर्ती के लिए अयोग्य है।
यह डिग्री किसी मान्यता संसथान या विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही UPSC द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा पास होना भी जरुरी है।
Salary Structure
Insurance Medical Officer की इस वैकेंसी में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मैट्रिक्स में लेवल-10 के अनुसार न्यूनतम 56,100 रूपए और अधिकतम 1,77,500 रूपए के बीच प्रतिमाह वेतन दिए जाने की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गयी है। साथ ही सरकार द्वारा दिए जाने भत्ते डीए, एनपीए, एचआरए और परिवहन भत्ते भी आपको समय समय पर मिलते रहेंगे
How to Apply for Railway MTS Post
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आपको कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट esic.in पर जानकर अपना एप्लीकेशन भरना होगा। अगर आप का कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन पहले से है तो आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिये सीधे लॉगिन करे। अगर आप इस वेबसाइट पर नए है तो पहले आपको अपना रेजिस्ट्रेशन पहले करना होगा।
Required Document
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 10th, 12th एवं Graduation की मार्कशीट्स
- पासपोर्ट साइज की दो फोटोज
- MBBS की डिग्री
Latest Post:
- Winter Holidays 2025: ठंड के कहर से स्कूलों में छुट्टियां, कई राज्यों में बढ़ी सर्दियों की अवधि
- BRO Vacancy: 13 राज्यों में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की भर्ती शुरू, 10वीं पास को सरकारी नौकरी 24 जनवरी अंतिम तिथि
- UPSC CDS: टॉपर्स ने किया शानदार प्रदर्शन, 28% अंक वाले अभ्यर्थी भी चयनित, देखें पूरी अंक तालिका
- Axis Job: एक्सिस डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब पाने का अंतिम मौका, नहीं लगेगा कोई शुल्क, यहाँ करे आवेदन
- EWS Quota: प्राइवेट स्कूलों के EWS कोटे में बड़ा बदलाव, नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया हुई सरल
- RSMSSB: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, CET की आवश्यकता नहीं, जानें पूरी जानकारी
हलाकि StudyLKO द्वारा प्रदान की गई जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से विश्वसनीय स्रोतों द्वारा एकत्र की गई है, फिर भी आपसे अनुरोध है स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.