Indian Army में कल से शुरू होगी ग्रुप-सी भर्ती, 21 दिन चलेगी भर्ती प्रक्रिया, यहां भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म

Indian Army Group C 625 Vacancy 2024

Indian Army Group C 625 Vacancy 2024

Indian Army ने हाल में ही एक नोर्टीफिकेशन रिलीज़ किया है जिसमे उसने बताया कि Lower Division Clerk, Watchman, Cook, Tradesman Mate, Vehicle Mechanic, Fireman, और Pharmacist जैसे अन्य 625 पदों पर बिना आवेदन शुल्क के नयी भर्ती करेगा। यह भर्ती 21 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और 21 दिन चलेगी। आवेदन की Last Date 10 जनवरी का विशेष ध्यान रखना होगा , इस डेट के बाद भेजे गए सभी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिए जायेंगे।

यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं: लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), चौकीदार, कुक, ट्रेड्समैन मेट, वाहन मैकेनिक, फायरमैन, और फार्मासिस्ट।

इंडियन आर्मी ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, फायर इंजन चालक के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखी गई है।

भारतीय सेना में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क रखी गई है।

इस भर्ती के तहत आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा। यह प्रक्रिया सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए समान रूप से निशुल्क है।

इस वैकेंसी का आयोजन पूरी पारदर्शिता और निशुल्क तरीके से किया जा रहा है, ताकि पात्र अभ्यर्थी आसानी से अपना आवेदन कर सकें।

Indian Army Group C 625 Recruitment से संबंधित अति आवश्यक जानकारियां हमने अपनी वेबसाइट “StudyLKO” के इस JobPost में दर्ज की है। हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी में वेतन, पद के नाम और संख्या सहित आवेदन करने अंतिम तिथि की जानकारी भी दर्ज है।

Job Highlights

अधिसूचना दिनांक (Notification Date)21-12-2024
अंतिम तिथि (Last Date)10-01-2025
संस्थान का प्रकार (Type of institution)Government Organization
वेतन (Salary) There are different criteria for all the posts

Job Description & Summary

Indian Army Group C भर्ती का विवरण एवं सारांश देखे। नोटिफिकेशन में उपलब्ध जानकरी के अनुसार Indian Army Group C 625 Vacancy की Last Date 22-11-2024 है। पदों की संख्या सहित Indian Army Group C 625 की Salary की जानकारी नीचे उपलब्ध है;

About Indian Army Group C

यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है, जो इंडियन आर्मी में काम करके देश की सेवा करना चाहते हैं। यह भर्ती पूर्णतया निशुल्क है। इन पदों की जानकारी रोजगार समाचार पत्र में दी गयी है।

Job Opening

मुख्य रूप से यह भर्ती भारतीय सेना में विभिन्न रैंक के कर्मचारियों के लिए की जा रही है। रिक्त पड़े 625 पद Stenographer, Draughtsman, Armament, Lower Division Clerk, Watchman, Cook, Tradesman Mate, Vehicle Mechanic, Fireman, और Pharmacist के है। यह Recruitment पुरे भारत के विभिन्न हिस्सों के लिए किये जा रहे है।

Age Limit

जारी नोटिफिकेशन में मुख्य रूप से उम्र का निर्धारण 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच किया गया है। लेकिन Fire Engine Driver के लिए अधिकतम उम्रसीमा 25 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष किया गया है। आरक्षित व् अनारक्षित श्रेणी के आवेदनकर्ताओ को सरकार द्वारा बनाये गए नियमो के मुताबिक छूट मिलेगी।

Educational Qualification

इन सभी पदों के अलग अलग शैक्षणिक योग्यताए तय की है जो 10th से लेकर ITI डिप्लोमा तक जाती है। अगर आप LDC के पद पर अप्लाई करना चाहते है तो 12वीं के साथ 35 पद प्रति मिनट अंग्रेजी में एवं 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में टाइपिंग स्पीड भी आपके पास होनी चाहिए।

Salary Structure

सभी पदों के लिए सैलरी अलग अलग तय की गयी है। वेतन 5200 रूपए से शुरू होकर 20200 प्रतिमाह तक निर्धारित है। विस्तार से जानकारी पाने के आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।

How to Apply for Indian Army Group C Post

इस भर्ती को ऑफलाइन तरीके से आयोजित किया जा रहा है। आवेदन फ़ार्म का प्रारूप आपको नोटिफिकेशन के निचे मिल जायेगा। प्रिंट आउट के माध्यम से आप उसे निकलवाकर, ध्यानपूर्वक पूरी जानकारी भरकर बताये गए एड्रेस पर अंतिम तिथि से पहले पंहुचा दे। Last Date के बाद पहुंचने वाले एप्लीकेशन एक्सेप्ट नहीं किये जायेंगे।

Required Document

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10th, 12th की मार्कशीट्स
  • पासपोर्ट साइज की दो फोटोज

Latest Post:

हलाकि StudyLKO द्वारा प्रदान की गई जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से विश्वसनीय स्रोतों द्वारा एकत्र की गई है, फिर भी आपसे अनुरोध है स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *