Kerala Forest Research Institute Project Fellow 2 Vacancy 2024
वन अनुसंधान संस्थान में नवीन वैकेंसी जोकि Project Fellow के 2 पदों पर है, के लिए 23 December के पहले पहले एप्लीकेशन मांगे है। यह Date ही आवेदन एक्सेप्ट करने की Last Date है। यह आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में सभी ऐसे कैंडिडेट, जिन्होंने जूलॉजी, बायोलॉजी, या पर्यावरण विज्ञानं में मास्टर्स की डिग्री प्रथम श्रेड़ी में उत्त्रीण की है, इसमें आवेदन कर इंटरव्यू में बैठ सकते है।
KFRI Project Fellow 2 Recruitment से संबंधित अति आवश्यक जानकारियां हमने अपनी वेबसाइट “StudyLKO” के इस JobPost में दर्ज की है। हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी में वेतन, पद के नाम और संख्या सहित आवेदन करने अंतिम तिथि की जानकारी भी दर्ज है।
Job Highlights
अधिसूचना दिनांक (Notification Date) | 13-12-2024 |
अंतिम तिथि (Last Date) | 23-12-2024 |
संस्थान का प्रकार (Type of institution) | Government Organization |
वेतन (Salary) | 22,000 /- per month |
Job Description & Summary
KFRI भर्ती का विवरण एवं सारांश देखे। नोटिफिकेशन में उपलब्ध जानकरी के अनुसार Project Fellow Vacancy की Last Date 23-12-2024 है। पदों की संख्या सहित Project Fellow की Salary की जानकारी नीचे उपलब्ध है;
About KFRI Project Fellow
KFRI के द्वारा निकाली गयी Project Fellow की इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए आपको लोकल भाषा का ज्ञान अवश्य होना चाहिए। क्योकि चयनित होने के बाद वहां के ग्रामिड़ क्षेत्रो के लोगो के साथ मिलकर आपको वन व् पर्यावरण की रक्षा में आपको अपनी ड्यूटी निभानी है।
Job Opening
यह राज्य स्तरीय भर्ती केरल के लिए हो रही है। यह भर्ती कुल 10 दिनों तक चलेगी। अंतिम तिथि 23 दिसंबर से पहले अपना आवेदन अवश्य जमा कर दे अनयथा आप इंटरव्यू राउंड से बाहर कर दिए जायेंगे।
Age Limit
इसके लिए न्यूनतम उम्र की कोई लिमिट नहीं है लेकिन अधिकतम उम्र 36 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदन कर्ताओ को सरकारी नियमो के तहत 5 वर्ष की छूट उम्रसीमा में दी जाएगी।
Important Dates
इस भर्ती का नोटिफिकेशन 13 दिसंबर को ही रिलीज़ कर दिया था। अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 दिन बाद की 23 दिसंबर तय की गयी है। इस तिथि से पहले पहले आवेदन फॉर्म जमा करके आपको नीचे दिए गए पते पर इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा।
Educational Qualification
Project Fellow के इस Recruitment में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास वन्य जीव विज्ञान, प्राणी विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान में से किसी एक विषय में प्रथम श्रेणी से मास्टर डिग्री अवश्य होनी चाहिए। यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से प्राप्त होनी चाहिए।इसके साथ ही आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
Salary Structure
KFRI की तरफ से निकाली गयी इस भर्ती में सेलेक्ट होने कैंडिडेटों को प्रारम्भ में 22000 रूपए प्रतिमाह की Fellowship दी जाएगी। बाद में इसे बढ़ाया भी जायेगा।
How to Apply for KFRI Project Fellow Post
KFRI की इस भर्ती में अप्लाई करने का माध्यम ऑफलाइन होगा। आपको निश्चित तिथि से पहले, जो 23 दिसंबर है, से पहले पहले आवेदन दिए गए एड्रेस पहुंचना होगा। इस डेट के बाद पहुंचने वाले सभी एप्लीकेशन अमान्य होंगे।
Required Document
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 10th, 12th एवं Graduation की मार्कशीट्स
- पासपोर्ट साइज की दो फोटोज
Latest Post:
- Winter Holidays 2025: ठंड के कहर से स्कूलों में छुट्टियां, कई राज्यों में बढ़ी सर्दियों की अवधि
- BRO Vacancy: 13 राज्यों में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की भर्ती शुरू, 10वीं पास को सरकारी नौकरी 24 जनवरी अंतिम तिथि
- UPSC CDS: टॉपर्स ने किया शानदार प्रदर्शन, 28% अंक वाले अभ्यर्थी भी चयनित, देखें पूरी अंक तालिका
- Axis Job: एक्सिस डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब पाने का अंतिम मौका, नहीं लगेगा कोई शुल्क, यहाँ करे आवेदन
- EWS Quota: प्राइवेट स्कूलों के EWS कोटे में बड़ा बदलाव, नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया हुई सरल
- RSMSSB: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, CET की आवश्यकता नहीं, जानें पूरी जानकारी
हलाकि StudyLKO द्वारा प्रदान की गई जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से विश्वसनीय स्रोतों द्वारा एकत्र की गई है, फिर भी आपसे अनुरोध है स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.