Border Roads Organisation 10th Pass Recruitment Started in 13 States
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने MSW Cook, Mason, Blacksmith और Mess Waiter के कुल 411 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://marvels.bro.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और सामान्य आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 है।
Job Highlights – BRO Vacancy
अधिसूचना दिनांक | 11-01-2025 |
अंतिम तिथि | 24-02-2025 |
संस्थान का प्रकार | सरकारी |
वेतन | – |
आवेदन शूल्क | 50/- |
आयुसीमा | न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम उम्र सभी वर्गों के लिए अलग अलग |
शिक्षा | 10वीं पास |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |

Education Qualification for BRO Vacancy 2025
बीआरओ की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। कुल 411 पदों में से एमएसडब्ल्यू कुक के 153 पद, एमएसडब्ल्यू मेसन के 172 पद, एमएसडब्ल्यू ब्लैकस्मिथ के 75 पद, एमएसडब्ल्यू मेस वेटर के 11 पद है।
MSW – Cook | 153 |
MSW – Mason | 172 |
MSW – Blacksmith | 75 |
MSW – Mess Waiter | 11 |
Important Dates for BRO Vacancy 2025
बीआरओ भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। जिसमें अभ्यर्थी लास्ट डेट 24 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट marvels.bro.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन Assam, Meghalaya, Arunachal Pradesh, Mizoram, Manipur, Nagaland, Tripura, Sikkim, Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Andaman और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 है।
Application Fees for BRO Vacancy 2025
General/OBC/EWS/Ex-Servicemen के लिए एप्लीकेशन फीस ₹50 और SC/ST/PWBD Category के आवेदनकर्ताओ के लिए निशुल्क रखा गया है।
Age Limit for BRO Vacancy 2025
न्यूनतम उम्रसीमा सभी कैटेगिरी के आवेदनकर्ताओ के लिए 18 वर्ष तय की गयी है वहीँ अधिकतम उम्र सभी के लिए अलग अलग है। सामान्य बर्ग के लिए 25 वर्ष,ओबीसी के लिए 28 वर्ष, एससी/एसटी 30 वर्ष तय किया गया है।
How To Apply in BRO for MSW Cook, Mason, Blacksmith and Mess Waiter
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अधिसूचना में दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे मूल विवरण प्रदान करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
- अपने व्यक्तिगत, शैक्षिक और व्यावसायिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
- उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
Important Links of BRO Recruitment
आवेदन लिंक : यहां क्लिक करे
आवेदन फॉर्म : यहां से डाउनलोड करे
आधिकारिक नोटिफिकेशन: यहां से डाउनलोड करे
ये भी देखें:
- Winter Holidays 2025: ठंड के कहर से स्कूलों में छुट्टियां, कई राज्यों में बढ़ी सर्दियों की अवधि
- BRO Vacancy: 13 राज्यों में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की भर्ती शुरू, 10वीं पास को सरकारी नौकरी 24 जनवरी अंतिम तिथि
- UPSC CDS: टॉपर्स ने किया शानदार प्रदर्शन, 28% अंक वाले अभ्यर्थी भी चयनित, देखें पूरी अंक तालिका
- Axis Job: एक्सिस डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब पाने का अंतिम मौका, नहीं लगेगा कोई शुल्क, यहाँ करे आवेदन
- EWS Quota: प्राइवेट स्कूलों के EWS कोटे में बड़ा बदलाव, नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया हुई सरल
हलाकि STUDYLKO.IN द्वारा प्रदान की गई जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से एकत्र की गई है, अतः आपसे अनुरोध है स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.